एसबीआइ के नये शाखा प्रबंधक ने किया योगदान
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा में नये शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने योगदान कर लिया. नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक को पूर्व शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार लाल ने प्रभार सौंपा. पूर्व शाखा प्रवंधक उपभोक्ताओं के बीच समन्यवता स्थापित कर कार्यों का बेहतर निष्पादन व नव स्थापित शाखा को पटरी पर लाने […]
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा में नये शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने योगदान कर लिया. नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक को पूर्व शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार लाल ने प्रभार सौंपा. पूर्व शाखा प्रवंधक उपभोक्ताओं के बीच समन्यवता स्थापित कर कार्यों का बेहतर निष्पादन व नव स्थापित शाखा को पटरी पर लाने में काफी सराहनीय भूमिका निभाये. उपभोक्ताओं में जिप सदस्या किरण देवी, उपसरपंच शिव कुमार अग्रवाल, तेजनारायण गुप्ता समेत दर्जनों ने पूर्व शाखा प्रबंधक के कार्यों की सराहना करते हुए नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक से भी बेहतर कार्यशैली की उम्मीद जतायी.