धूप निकलने से लोगों को मिली ठंड से राहत
फोटो है 8 मेंकैप्सन- कुहासा में लाइट का सहारा बुधवार को खगडि़या का तापमानअधिकतम 15 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियसप्रतिनिधि, खगडि़याबुधवार की दोपहर को ही धूप निकल गयी थी. दिन में मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन शाम होते ही कनकनी बढ़ जा रही है. ठंड से जन-जीवन पूरी तरह से बेहाल बना हुआ है. […]
फोटो है 8 मेंकैप्सन- कुहासा में लाइट का सहारा बुधवार को खगडि़या का तापमानअधिकतम 15 डिग्री सेल्सियसन्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियसप्रतिनिधि, खगडि़याबुधवार की दोपहर को ही धूप निकल गयी थी. दिन में मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन शाम होते ही कनकनी बढ़ जा रही है. ठंड से जन-जीवन पूरी तरह से बेहाल बना हुआ है. बीते कई दिनों से जिले में ठंड का कहर जारी है. ठिठुरन वाली ठंड सर्वाधिक बच्चों व बूढ़ों को परेशानी हो रही है. वहीं शहर के लोग कूड़ा कचरा जला कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे. -कुछ दिन का मेहमान हैं ठंड शीतलहर की मार झेल रहे लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. लोगों को कहना है कि मकर संक्रांति के बाद से ठंड में कमी आनी शुरू हो जाती है. लेकिन वसंत पंचमी तक ठंड का कहर जारी रहता है. मौसम में तेजी से गिरावट के बावजूद भी लोगों ने जम कर मकर संक्रांति के पर्व को मनाया. -घर से निकले लोग बीते कई दिनों से ठंड के कारण लोग घर में ही दूबके रहे. सड़क सुनसान पड़ा रहा. सड़कों पर रिक्सा व वाहनों की कमी देखी गयी. लेकिन सोमवार को सुबह सुबह खिले धूप से लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों ने धूप का जम कर फायदा उठाया. धूप निकलने से बाजार में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं मकर संक्रांति को लेकर भी लोगों ने जम कर खरीदारी की.