राशन-केरोसिन उठाने में उपभोक्ता को हो रही परेशानी
खगडि़या. अलौली प्रखंड के दहमा खैरी खुटहा के उपभोक्ताओं को राशन व केरोसिन उठाने के लिए नदी पार कर चातर आने जाने में परेशानी का सामन करना पड़ रहा है. यह जानकारी स्थानीय गुड्डी देवी, वार्ड सदस्य पंकज कुमार सहित दर्जनों पंचायत वासियों ने गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम राजीव रोशन को आवेदन […]
खगडि़या. अलौली प्रखंड के दहमा खैरी खुटहा के उपभोक्ताओं को राशन व केरोसिन उठाने के लिए नदी पार कर चातर आने जाने में परेशानी का सामन करना पड़ रहा है. यह जानकारी स्थानीय गुड्डी देवी, वार्ड सदस्य पंकज कुमार सहित दर्जनों पंचायत वासियों ने गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम राजीव रोशन को आवेदन देकर कही. उन्होंने बताया कि खैरी खुटहा गांव में जन वितरण विक्रेता के रहने के बावजूद बांध चातर गांव के जन वितरण विक्रेता से उपभोक्ताओं के नाम को जोड़ दिया गया. जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दहमा खैरी खुटहा के विक्रेता के यहां से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की गुहार डीएम से लगायी है.