दूसरे दिन भी लोगो ने मनाया मकर सक्रांति त्योहार
फोटो है. 18 में कैप्सन: लोगो के बीच दही-चूड़ा परोसते समाजसेवी पांडव यादवमानसी. प्रखंड में गुरुवार को भी लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. एनएच 31 स्थित पांडव लाइन होटल पर दही-चूड़ा व तिल लोगों के बीच परोसा गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन […]
फोटो है. 18 में कैप्सन: लोगो के बीच दही-चूड़ा परोसते समाजसेवी पांडव यादवमानसी. प्रखंड में गुरुवार को भी लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. एनएच 31 स्थित पांडव लाइन होटल पर दही-चूड़ा व तिल लोगों के बीच परोसा गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने दही-चूड़ा में शामिल होकर मकर सक्रांति भोज का आनंद उठाया. आयोजक सासंद रामशरण यादव विचार मंच के अध्यक्ष विजय कुमार पांडव ने भाई चारा का संदेश देते हुए लोगों को दही-चूड़ा व तिल का भोजन कराया. साथ ही गरीबों के बीच भी दही-चूड़ा का वितरण किया. मौके पर अजय कुमार अकेला, प्रफुल्ल चंद्र घोष, पुर्व उपप्रमुख अशोक पोद्दार सहित सैकड़ों लोग थे.