बेलदौर: पनसलवा बेलदौर पीडब्लूडी पथ के चिकनी पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात घायल युवक की मौत की खबर सुनते ही डुमरी के धोबियाही गांव व मधेपुरा के कोदरा भित्ता गांव में इनके परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
विदित हो कि बुधवार की सुबह बेलदौर से अपने भाई के ससुराल धोबियाही जाने के दौरान पीडब्लूडी पथ के चिकनी पुल के समीप कोदरा भित्ति निवासी शंकर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की बाइक को एक अज्ञात बालू लदी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया था. दुर्घटना में युवक के सिर मे गंभीर चोट लगी थी, इनकी नाजुक स्थिति देख पीएचसी से सहरसा व सहरसा से फिर चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.
बुधवार की देर रात पटना पहुंचने के पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि मृतक युवक के परिजन अभी तक थाना नहीं पहुंचे हैं. परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर कारवाई की जायेगी. हालांकि पीडब्लूडी पथ पर अवैध कब्जा कर पथ के दोनों ओर रखे गये पुआल व ठठेर के ढेर को सड़क दुर्घटना का कारण बताते हुए पुलिसिया कारवाई भी शुरू हो गयी. पुलिस दबिश के कारण अवैध कब्जा जमाये किसानों ने सड़क किनारे से पुआल व ठठेर हटाना शुरू कर दिया है. युवक के मौत कीसूचना मिलने पर जदयू जिलाउपाध्यक्ष ब्रrाचारी सिंह ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से घटना घटित हुई. ट्रैक्टर व चालक की तलाश की जा रही है.