गेटमैन को पीटा, ट्रेन परिचालन बाधित
मानसी. रेल थाना क्षेत्र के समपार फाटक संख्या एक सी चुकती पर गेटमैन के साथ गुरुवार की रात दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीडि़त गेटमैन रंजीत कुमार ने बताया कि सहरसा से सवारी गाड़ी 55565 अप आने वाली थी. इसके कारण गेट को बंद किया गया. इसी दौरान चार पांच की संख्या में […]
मानसी. रेल थाना क्षेत्र के समपार फाटक संख्या एक सी चुकती पर गेटमैन के साथ गुरुवार की रात दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीडि़त गेटमैन रंजीत कुमार ने बताया कि सहरसा से सवारी गाड़ी 55565 अप आने वाली थी. इसके कारण गेट को बंद किया गया. इसी दौरान चार पांच की संख्या में अपराधियों ने फाटक को उठाने की जिद करने लगे, जबकि गाड़ी आने की सूचना हो चुकी थी. उसके बाद दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना एसएस अशोक कुमार के माध्यम से रेल थाना को दी गयी है. सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. एसएस अशोक कुमार ने बताया कि इस घटना के कारण 12568 डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस मानसी स्टेशन पर एक घंटा तक खड़ी रही. वही बदलाघाट स्टेशन पर अप मालगाड़ी लगभग 45 मिनट खड़ी रही. उन्होंने बताया कि गेटमैन रंजीत कुमार के जगह दूसरा गेटमैन बहाल कर रेल परिचालन को शुरू किया गया. इसके पूर्व भी गेटमैन के साथ मारपीट हो चुकी है. घटना की लिखित सूचना सोनपुर दी जा रही है. इधर, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित आवेदन नहीं मिला है.