बीइओ ने किया पोशाक राशि का वितरण

फोटो है 15 कैप्सन- राशि वितरण करते बीइओप्रतिनिधि, अलौलीमिडिल स्कूल अलौली में शुक्रवार को बीइओ मेयर आलम ने पोशाक राशि वितरण समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर बीइओ ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र अलौली स्थित स्कूल से ही पोशाक राशि वितरण समारोह का शुभारंभ किया जा रहा है. इसके बाद बारी -बारी से सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:03 PM

फोटो है 15 कैप्सन- राशि वितरण करते बीइओप्रतिनिधि, अलौलीमिडिल स्कूल अलौली में शुक्रवार को बीइओ मेयर आलम ने पोशाक राशि वितरण समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर बीइओ ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र अलौली स्थित स्कूल से ही पोशाक राशि वितरण समारोह का शुभारंभ किया जा रहा है. इसके बाद बारी -बारी से सभी स्कूलों में पोशाक राशि का वितरण शुरू किया जाना है. मिडिल स्कूल अलौली के एचएम सह निकास व व्ययन पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. एचएम ने राशि वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि प्रति छात्र 700 रुपये की दर से वर्ग सात व आठ के लगभग 180 छात्रों को सोमवार को पोशाक राशि वितरण किया जायेगा. पोशाक राशि वितरण समारोह में जिप सदस्य सुलेख प्रसाद यादव, युवा राजद अध्यक्ष जनार्दन यादव, एचएम सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी आशुतोष कुमार आदि ने राशि का वितरण किया गया. उक्त अवसर पर जिप सदस्य ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए पोशाक राशि का सही उपयोग करने, क्लास में सभी छात्र निर्धारित वस्त्र पहन कर आना सुनिश्चित करने का आग्रह की. मौके पर शिक्षक महेश्वर साहु, किरण कुमारी, रुबी कुमारी, जयमाला कुमारी, संगीता कुमारी, पिंकेश कुमार, रजनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version