पछुआ हवा से सिहर रहे लोग, एक की मौत

चार दिनों से कहर बरपा रही ठंडशुक्रवार को भगवान भास्कर के नहीं हुए दर्शन भीषण ठंड के बावजूद नहीं की जा रही अलाव की व्यवस्था गोगरी. ठंड अब लोगों पर कहर बरपाने लगी है. ठंड के कारण गोगरी के पलट पासवान की गुरुवार की रात मौत हो गयी. बीते लगभग चार- पांच दिनों से जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:02 PM

चार दिनों से कहर बरपा रही ठंडशुक्रवार को भगवान भास्कर के नहीं हुए दर्शन भीषण ठंड के बावजूद नहीं की जा रही अलाव की व्यवस्था गोगरी. ठंड अब लोगों पर कहर बरपाने लगी है. ठंड के कारण गोगरी के पलट पासवान की गुरुवार की रात मौत हो गयी. बीते लगभग चार- पांच दिनों से जारी शीतलहर के बीच पछुआ हवा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. डीएम के निर्देश पर विद्यालयों में बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है. कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हो ठंड से बचने को लेकर अपने-अपने घरों में दुबके रहे. गरीब व मजदूरों का और भी बुरा हाल हो गया है.ठंड के कारण वे मजदूरी तक नहीं कर पा रहे हंै. प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लागों में आक्रोश गहराता जा रहा है. ठंड से गरीब नि:सहाय लोग काफी परेशान हैं, जो किसी तरह घास फुस जला कर ठंड से बचते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र का शहरी इलाका हो या ग्रामीण इलाका कहीं प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय जयप्रकाश,पप्पू गुप्ता, जदयू के जिला महासचिव अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि ठंड को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था करने में लापरवाही बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version