जेएनकेटी विद्यालय में राशि वितरित
फोटो है 6 में कैप्सन : पोशाक राशि का वितरण करते प्रधानाध्यापक खगडि़या. स्थानीय जेएनकेटी विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक डॉ अमोद कुमार के द्वारा में छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर नवम व दशम वर्ग में नामांकित एवं 11 वीं एवं 12 वीं वर्ग के छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण […]
फोटो है 6 में कैप्सन : पोशाक राशि का वितरण करते प्रधानाध्यापक खगडि़या. स्थानीय जेएनकेटी विद्यालय में शनिवार को प्रधानाध्यापक डॉ अमोद कुमार के द्वारा में छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. मौके पर नवम व दशम वर्ग में नामांकित एवं 11 वीं एवं 12 वीं वर्ग के छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. वहीं प्राचार्य ने बताया कि अभी तक आधे से अधिक छात्र छात्राओं के बीच पोश राशि का वितरण किया जा चुका है. राशि वितरण टीम में किरण कुमारी, विभाकर कुमार, अरूण कुमार सिंह, कुलदीप प्रसाद चौरसिया प्रमुख हैं. इस अवसर पर प्रभाष चंद्र सिंह, मो महताब आलम, अनिल कुमार राय, अजय कुमार, ज्ञानेश नंदन, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, आशिष कुमार आदि मौजूद थे. वहीं मध्य विद्यालय सन्हौली में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार के नेतृत्व में ं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ विद्यानंद दास, मुखिया रीना देवी, सरपंच आरती कुमारी, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव डेजी देवी, अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर आदि जन प्रतिनिधियों के बीच वर्ग आठ के छात्र छात्राओं के बीच 700 रुपये प्रति छात्र पोशाक राशि का वितरण किया. वहीं छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ दास ने बताया कि आप सभी इस राशि से ड्रेस अवश्य बनवायेंगे तथा शिक्षित होकर समाज को ज्ञान की रोशनी देंगे. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रमिला तिवारी, पिंकी कुमारी, अन्नु कुमारी, रंजन कुमार सुमन, शिरोमणि कुमारी, बिंदेश्वरी साह, रंजीत पासवान, अंजय कुमार अंजाना, मिथलेश सिंह, सत्य नारायण रजक आदि उपस्थित थे.