महिलाओं को मिला सिलाई प्रशिक्षण
फोटो है 7 में कैप्सन : प्रशिक्षण पाती महिलाएं. प्रतिनिधि, खगडि़याउद्यमिता विकास को लेकर परमानंदपुर गांव की 30 महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र में सिलाई व कटाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण की शुरुआत शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ ब्रजेंदू तथा वैज्ञानिक मनोज कुमार राय ने किया. जबकि गृह विज्ञान […]
फोटो है 7 में कैप्सन : प्रशिक्षण पाती महिलाएं. प्रतिनिधि, खगडि़याउद्यमिता विकास को लेकर परमानंदपुर गांव की 30 महिलाओं को कृषि विज्ञान केंद्र में सिलाई व कटाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण की शुरुआत शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ ब्रजेंदू तथा वैज्ञानिक मनोज कुमार राय ने किया. जबकि गृह विज्ञान की वैज्ञानिक डॉ अनिता ने सभी प्रतिभागियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान घरेलू इस्तेमाल के लिए अंग वस्त्र व बेबी वस्त्र बनाने के तरीके की जानकारी दी. प्रशिक्षण ले रही प्रतिभागी रीता देवी, राधा देवी, पुष्पा कुमारी, जानकी कुमारी आदि ने डॉ अनिता से सिलाई, कटाई के प्रशिक्षण से होने वाली लाभ की जानकारी ली. प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण 23 जनवरी तक दिया जायेगा. प्रशिक्षण में परमानंदपुर की युवतियों ने भाग लिया है. उन्होंने बताया कि परिधान निर्माण तकनीक की जानकारी मिलने के बाद महिलाएं आत्म निर्भर हो सकती है.