जरुरी नहीं बिहार में भी हो भाजपा सरकार: उर्मिला
फोटो है 11 मेंकैप्सन- संबोधित करते वक्ता.प्रतिनिधि, खगडि़याभाजपा सरकार विभिन्न राज्यों में घूम घूम कर गुजरात के जैसा विकास करने की राग अलाप रही है, लेकिन भाजपा सरकार को बिहार में नहीं चलने दिया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को समाहरणालय सभा स्थल पर राजद के एक दिवसीय महाधरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव […]
फोटो है 11 मेंकैप्सन- संबोधित करते वक्ता.प्रतिनिधि, खगडि़याभाजपा सरकार विभिन्न राज्यों में घूम घूम कर गुजरात के जैसा विकास करने की राग अलाप रही है, लेकिन भाजपा सरकार को बिहार में नहीं चलने दिया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को समाहरणालय सभा स्थल पर राजद के एक दिवसीय महाधरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर ने कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि छह महीनों से भाजपा, लोजपा, रालोसपा की संयुक्त सरकार के द्वारा देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. जन धन योजना केंद्र सरकार की ठगने वाली योजना साबित हो रही है. सभा को पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, प्रदेश सचिव मीरा यादव, संगठन प्रभारी अनामुल हक, डॉ राजाराम चौधरी, छात्र नेता चंदन यादव, मो उसमान अली व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विकास का वादा झूठा था. सिर्फ किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है. मंच संचालन प्रमोद यादव तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचरित्र सदा ने किया. मौके पर नंद किशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे.