एसडीओ करेंगे सदर बीडीओ का चयन
खगडि़या. निलंबित बीडीओ के जगह पर नये बीडीओ के चयन की जिम्मेदारी एसडीओ को सौंपी गयी है. एसडीओ सुनील, सदर बीडीओ के लिए पदाधिकारी को नामित कर इसकी अनुशंसा करेंगे. जानकारी के अनुसार जिला स्तर से एसडीओ को ही सदर बीडीओ के रुप में अनुमंडल के किसी पदाधिकारी का चयन करने को कहा गया है.
खगडि़या. निलंबित बीडीओ के जगह पर नये बीडीओ के चयन की जिम्मेदारी एसडीओ को सौंपी गयी है. एसडीओ सुनील, सदर बीडीओ के लिए पदाधिकारी को नामित कर इसकी अनुशंसा करेंगे. जानकारी के अनुसार जिला स्तर से एसडीओ को ही सदर बीडीओ के रुप में अनुमंडल के किसी पदाधिकारी का चयन करने को कहा गया है.