विद्यालय के पास मिला कट्टा
पसराहा. परबत्ता प्रखंड के हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय महदीपुर बंदेहारा में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब विद्यालय के पास एक कट्टा लावारिस अवस्था में पाया गया. इसे देख कर विद्यालय के छात्र ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पाकर पसराहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने विद्यालय पहंुचे मामले की […]
पसराहा. परबत्ता प्रखंड के हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय महदीपुर बंदेहारा में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गयी जब विद्यालय के पास एक कट्टा लावारिस अवस्था में पाया गया. इसे देख कर विद्यालय के छात्र ने हल्ला करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना पाकर पसराहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने विद्यालय पहंुचे मामले की जांच कर हथियार को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.