झमटा में पोशाक राशि का किया गया वितरण
फोटो है 10 मेंकैप्सन- राशि वितरण करते प्रधानाध्यापक अनिलअलौली. मध्य विद्यालय झमटा बड़हारा में मंगलवार को छात्र छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि कुल 165 छात्रों के बीच कुल 95 हजार आठ सौ रुपये पोशाक राशि का वितरण किया. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपाल […]
फोटो है 10 मेंकैप्सन- राशि वितरण करते प्रधानाध्यापक अनिलअलौली. मध्य विद्यालय झमटा बड़हारा में मंगलवार को छात्र छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि कुल 165 छात्रों के बीच कुल 95 हजार आठ सौ रुपये पोशाक राशि का वितरण किया. मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष गोपाल बैठा, सचिव रेखा देवी, सदस्य निर्मला देवी आदि मौजूद थे.