राशि वितरण के दौरान छात्रों ने किया हंगामा

खगडि़या. प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों से राशि वसूली किये जाने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया. सदर प्रखंड के चमरू शीतल राजकीय कृत उच्च विद्यालय माड़र के छात्रों ने विधायक के उपस्थिति में राशि वितरण के दौरान हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा का रूप उस समय भयंकर हो गया. जब सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

खगडि़या. प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों से राशि वसूली किये जाने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को जम कर हंगामा किया. सदर प्रखंड के चमरू शीतल राजकीय कृत उच्च विद्यालय माड़र के छात्रों ने विधायक के उपस्थिति में राशि वितरण के दौरान हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा का रूप उस समय भयंकर हो गया.

जब सदर विधायक पूनम देवी यादव छात्रों के बीच राशि का वितरण कर रहीं थीं. छात्रों ने विधायक को बताया कि प्रधानाध्यापक मो महमुल्लाह द्वारा प्रति छात्र 170 रुपये की वसूली की गयी है. छात्रों ने बताया कि प्रति छात्र 20 रुपया परिचय पत्र के नाम पर, 50 रुपया पोशाक राशि के रसीद के नाम पर तथा 100 रुपया साइकिल के रसीद के नाम पर राशि वसूली की गयी है. इतना सुनते ही विधायक भड़क गयी. प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि विद्यालय में 900 छात्र व छात्राएं हैं. 170 रुपये के हिसाब से एक लाख 53 हजार रुपये की अनियमितता हुई है. सबसे पहले छात्र व छात्राओं को बिना राशि काटे राशि का वितरण करें. विधायक के फटकार के बाद राशि वितरण किया गया. सभी छात्रों को प्रधानाध्यापक द्वारा पुन: बिना राशि काटे राशि का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version