चौथम. जीविका परियोजना के तहत मंगलवार को प्रखंड के तेलौंछ गांव में कैंप लगा कर समूह के 39 महिलाओं के बीच मधुमक्खी पालन उपकरण का वितरण किया गया. जीविका के जिला प्रबंधक सूर्य दीप समदर्शी ने बताया कि समूह की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में जीविका परियोजना के तहत मधुमक्खी पालन उपकरण का वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन के लिए पूर्व से प्रशिक्षित महिलाओं को राष्ट्रीय बागवानी मिशन, जीविका परियोजना के सहयोग से महिलाओं को जीवीकोपार्जन काा अवसर दिया जा रहा है. इसके तहत 40 हजार की लागत से प्रत्येक समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. मौके पर बिहार बागवानी विकास मिशन के प्रतिनिधि ललन कुमार, डाबर इंडिया लिमिटेड के वैज्ञानिक सीता राम कुशवाहा सहित जीविका महिला समूह की महिला सदस्य उपस्थित थी. उपकरण वितरण विष्णु सावित्री ग्राम उत्थान सेवा समिति द्वारा किया जा रहा था.