चौथम नाव: यातायात सहयोग समिति के मंत्री, सचिव व कोषाध्यक्ष के चुनाव में अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ मंत्री पद के प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार को बीडीओ का घेराव किया. मंत्री पद के उम्मीदवार भोला चौधरी व उनके समर्थक बीडीओ से चुनावी आमसभा में बहुमत के आधार पर जीत का प्रमाण पत्र दिये जाने की मांग कर रहे थे.
उन्होंने आमसभा द्वारा चुनाव के लिए अधिकृत किये गये प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजय ठाकुर पर आरोप लगाया कि अल्पमत के उम्मीदवारों की मिली भगत से निजी स्वार्थ में चुनाव के दौरान हंगामा कराया, जिससे चुनाव बाधित हो.
जबकि मेरे पक्ष में सदस्यों का अपार समर्थन है. उन्होंने बीडीओ पर जीत के प्रमाण पत्र दिये जाने का दबाव बनाया. न्याय नहीं मिलने पर समर्थक सदस्यों द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. उनके समर्थक घंटों बीडीओ के कार्यालय कक्ष को घेरे रहे.
बीडीओ मुकेश कुमार रजक ने घेराव कर रहे मंत्री पद के समर्थकों को चुनाव के वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि समस्या पर संबंधित शीर्ष पदाधिकारियों से वैधानिक प्रक्रिया की पहल पर वार्ता कर निदान निकाला जायेगा. उन्होंने संभावना जताया कि अगले आदेश तिथि को पुन: आमसभा बुला कर विधिवत चुनाव कराया जा सकता है. मौके पर बहुमत की दावेदारी कर रहे भोला चौधरी के समर्थक में राम जानी चौधरी, उमेश चौधरी, श्याम सुंदर चौधरी, संजय चौधरी सहित राजेंद्र चौधरी घेराव का नेतृत्व कर रहे थे.