कोयला व्यवसायी गिरफ्तार
महेशखूंट. भागलपुर तिकलामांझी थाना में नामजद महेशखूंट बाजार निवासी अशर्फी साह के पुत्र मदन साह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. महेशखूंट थानाध्यक्ष शिव शंकर मांझी ने बताया कि भागलपुर के कोयला व्यवसायी धनंजय साह द्वारा तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें उन्होंने मदन साह पर 4 लाख 30 हजार […]
महेशखूंट. भागलपुर तिकलामांझी थाना में नामजद महेशखूंट बाजार निवासी अशर्फी साह के पुत्र मदन साह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. महेशखूंट थानाध्यक्ष शिव शंकर मांझी ने बताया कि भागलपुर के कोयला व्यवसायी धनंजय साह द्वारा तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें उन्होंने मदन साह पर 4 लाख 30 हजार रुपये गबन किये जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि मदन को गिरफ्तार कर भागलपुर तिलकामांझी थाना के एएसआइ परमानंद झा को सौंप दिया गया है.