जर्जर पोल से कभी भी हो सकता है हादसा

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में दशकों पूर्व लगे बिजली के खंभे में अधिकांश खंभे जर्जर हो गये हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक खंभे को बदलने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. आम लोग संभावित खतरे को लेकर जहां सहमे रहते हैं, वहीं ग्रामीण बचाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में दशकों पूर्व लगे बिजली के खंभे में अधिकांश खंभे जर्जर हो गये हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग द्वारा अभी तक खंभे को बदलने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. आम लोग संभावित खतरे को लेकर जहां सहमे रहते हैं, वहीं ग्रामीण बचाव के लिए उपाय कर रहे हैं. राटन पंचायत व नगर पंचायत सीमा से सटे दहगाना गांव वार्ड नंबर 19 स्थित सिनेमा रोड बजरंगबली मंदिर के बगल वाली गली में स्थित बिजली का पोल काफ ी जर्जर है. इसे स्थानीय लोगों ने पास स्थित ताड़ के पेड़ से बांध कर गिरने से बचाने का प्रयास किया है. लोगों ने सहायक विद्युत अभियंता को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर इस बावत जानकारी दी है. वार्ड नंबर 19 के पार्षद रामकृष्ण प्रसाद व वार्ड नंबर 18 के पार्षद गिरीश देवी ने भी आवेदन को अनुमोदित किया है. वार्ड नंबर 18 के गौतम कुमार ने बताया कि समय रहते अगर पोल को नहीं बदला गया तो किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है. इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

Next Article

Exit mobile version