मुखिया पद को लेकर होगी पुन: मतगणना
अलौली. पंचायत चुनाव 2011 में हुए बहादुरपुर पंचायत में मुखिया पद को लेकर पुन: मतगणना करने का आदेश दिया गया है. पूर्व मुखिया कुमारी आशा ने मुंसिफ न्यायालय में चुनाव याचिका दायर कर पुन: मतगणना की याचिका दायर की थी. इस पर न्यायालय ने मुहर लगाते हुए पंचायत का कार्य तब तक अवरुद्ध रखने का […]
अलौली. पंचायत चुनाव 2011 में हुए बहादुरपुर पंचायत में मुखिया पद को लेकर पुन: मतगणना करने का आदेश दिया गया है. पूर्व मुखिया कुमारी आशा ने मुंसिफ न्यायालय में चुनाव याचिका दायर कर पुन: मतगणना की याचिका दायर की थी. इस पर न्यायालय ने मुहर लगाते हुए पंचायत का कार्य तब तक अवरुद्ध रखने का आदेश दिया है. वर्तमान मुखिया शोभा देवी है. यह जानकारी पूर्व प्रमुख राम प्रसाद सिंह ने दी.