मैट्रिक परीक्षा: 35 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक परीक्षा: 35 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:24 PM

खगड़िया. जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से दसवीं की बोर्ड की परीक्षा होगी. यह परीक्षा 22 फरवरी तक होगी. परीक्षा में 29 हजार 314 परीक्षार्थी भाग लेंगे, जिसमें 14 हजार 797 छात्र व 14 हजार 5 सौ छात्राएं हैं. परीक्षा को लेकर चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें गोगरी अनुमंडल में दो तथा सदर अनुमंडल में दो मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बताया जाता है खगड़िया अनुमंडल में 659 तथा गोगरी अनुमंडल में 738 वीक्षकों को लगाया जायेगा. सदर अनुमंडल में 16 परीक्षा केंद्र तथा गोगरी अनुमंडल में 19 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान जुता मोजा पहनकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

निर्धारित समय के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश, चाहर दिवारी कूदने पर होगी प्राथमिकी

परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय से केंद्र में प्रवेश कर जाएं. पहली पाली में 9 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1.30 तक ही प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है. यदि गेट बंद होने के बाद कोई परीक्षार्थी जबरन गेट व दीवार कूदकर भीतर जाता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस पास अभिभावक को भीड़ नहीं लगाने को कहा है. कहा गया परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार होगा. परीक्षा हॉल में किसी भी तरह चिट पूर्जा मिलता है तो परीक्षा के अलावे केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई होगी.

तनावमुक्त होकर परीक्षा भवन में जाएं परीक्षार्थी

मैट्रीक की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी गयी है. शिक्षकों ने छात्रों से कहा परीक्षा को उत्सव के रूप में लें. जो पढ़ा है उसपर विश्वास रखें. परीक्षा भवन में शांत दिमाग से प्रश्नों को पढ़ लें. लिखना शुरू करें. प्रश्नों का विकल्प दोगुना मिल रहा है. इस कारण जिस प्रश्न में उलझ जाएं और अधिक समय व्यतीत हो रहा हो तो उसे छोड़कर दूसरे प्रश्न को एटेंप्ट करें. घर पर आने के बाद थोड़ा विराम करें. स्पोर्ट्स की गतिविधियों में शामिल हों. अगले दिन जिस विषय का परीक्षा है उसे एक बार रिवाइज कर लें. इससे आत्मविश्वास बनेगा. परीक्षा हॉल में प्रश्न को हल करने में मदद मिलेगी.

मैट्रीक परीक्षा को लेकर बनाया गया चार मॉडल केंद्र

परीक्षा को लेकर जिले में चार मॉडल केंद्र बनाया गया है. सदर अनुमंडल में दो तथा गोगरी अनुमंडल में दो है. सदर अनुमंडल में बापू मध्य विद्यालय एवं मध्य विद्यालय हाजीपुर को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है तथा गोगरी अनुमंडल में राष्ट्रीय इंटर विद्यालय गोगरी व मध्य विद्यालय राटन को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षार्थियों की होगी मुख्य गेट पर सघन जांच, तब मिलेगी प्रवेश की अनुमति

विभिन्न परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती होगी. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले मुख्य गेट पर सघन तलाशी ली जायेगी. केंद्र परिसर में छात्र व छात्राओं के लिए अलग अस्थायी टेंट लगाकर तलाशी की जायेगी. परीक्षा केंद्र में गैर सामग्रियों व मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लू-टूथ, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच,व्हाईटनर आदि सामग्री ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. छात्र छात्राएं के अलावे केंद्राधीक्षक, शिक्षक, वीक्षक, कर्मी आदि पर भी यह नियम लागू रहेगा.

केंद्राधीक्षकों की बैठक आज

मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक होगी. डीईओ की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों की बैठक होगी. बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आदेश से अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version