योग्य अभ्यर्थियों को नियोजित करने की मांग
खगडि़या. सदर प्रखंड के बरैय पंचायत के बंगराहा गांव निवासी रूबन राम ने मध्य विद्यालय बंगराहा में टोला सेवक के पद पर योग्य अभ्यर्थी को नियोजित करने की मांग की है. रूबन राम ने जिलाधिकारी राजीव रोशन को आवेदन देकर बताया कि मध्य विद्यालय बंगराहा के प्राचार्य द्वारा अयोग्य व्यक्ति को टोला सेवक के पद […]
खगडि़या. सदर प्रखंड के बरैय पंचायत के बंगराहा गांव निवासी रूबन राम ने मध्य विद्यालय बंगराहा में टोला सेवक के पद पर योग्य अभ्यर्थी को नियोजित करने की मांग की है. रूबन राम ने जिलाधिकारी राजीव रोशन को आवेदन देकर बताया कि मध्य विद्यालय बंगराहा के प्राचार्य द्वारा अयोग्य व्यक्ति को टोला सेवक के पद पर नियोजित कर दिया गया. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य सुधा कुमारी, सिंधु देवी, देयन देवी, रीना देवी आदि ने प्रेषित आवेदन में बताया है कि प्रधानाध्यापक द्वारा वीएसएस की बिना सहमति के टोला सेवक का नियोजन कर लिया गया है. उन्होंने उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.