भरपुरा के बच्चों को मिली राशि
चौथम. प्रखंड के भरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं को पोशाक राशि का वितरण किया गया. समन्वयक मधु कुमार ने बताया कि बच्चों को पोशाक राशि का वितरण करने के लिए विभाग के द्वारा एक लाख 87 हजार 9 सौ रुपये की राशि का आवंटित किया गया था. प्राचार्य राज वल्लव प्रसाद ने […]
चौथम. प्रखंड के भरपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं को पोशाक राशि का वितरण किया गया. समन्वयक मधु कुमार ने बताया कि बच्चों को पोशाक राशि का वितरण करने के लिए विभाग के द्वारा एक लाख 87 हजार 9 सौ रुपये की राशि का आवंटित किया गया था. प्राचार्य राज वल्लव प्रसाद ने बताया कि वर्ग 6 से 8 तक के 117 बच्चे को 700 रुपया, वर्ग 3 से 5 तक के 152 बच्चे को 500 रुपये, वर्ग एक से दो तक के 75 बच्चे को 400 रुपये की दर से पोशाक राशि का वितरण किया गया.