पेंशनरों की समस्या से अवगत हुए शाखा प्रबंधक

गोगरी. स्थानीय जमालपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शुक्रवार को पेंशनर समाज की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें बड़ी संख्या में पेंशनधारियों ने भाग लिया. शाखा प्रबंधक आरके रंजन के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पेंशनधारियों ने अपनी-अपनी समस्या से शाखा प्रबंधक को अवगत कराया. मौके पर एसबीआइ से पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:02 PM

गोगरी. स्थानीय जमालपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शुक्रवार को पेंशनर समाज की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें बड़ी संख्या में पेंशनधारियों ने भाग लिया. शाखा प्रबंधक आरके रंजन के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पेंशनधारियों ने अपनी-अपनी समस्या से शाखा प्रबंधक को अवगत कराया. मौके पर एसबीआइ से पेंशन पाने वाले लोगों ने बैंक शाखा में भीड़ होने के कारण पैसे निकासी व जमा करने में परेशानी से अवगत कराते हुए शाखा प्रबंधक से पेंशनरों के लिए अलग कांउटर बनाये जाने की मांग की. शाखा प्रबंधक ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए कहा एसबीआइ पेंशनरों की समस्या को लेकर सजग है. इस अवसर पर लेखापाल अरुण कुमार, एफओ सुजीत कुमार, लिपिक सुबोध कुमार, नरेश मिंज, राजकिशोर यादव, जयनेंद्र मिश्र, कमल किशोर पंडित, श्यामदेव मिश्र, सुनीता कुमारी,अशोक कुमार सिंह, भरत मुनी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version