कई स्थानों पर सरस्वती पूजन आज
परबत्ता. प्रखंड में इस वर्ष सरस्वती पूजा भी दो दिनों में विभक्त हो गया है. अधिकांश लोगों ने शनिवार को ही इसकी शुरुआत किया. जबकि कई लोग रविवार को पूजन करेंगे. मुरादपुर के अमित कुमार, परबत्ता के राजीव रंजन आदि ने बताया कि वे रविवार को ही पूजन करेंगे. हालांकि अधिकांश लोगों ने पूजा प्रारंभ […]
परबत्ता. प्रखंड में इस वर्ष सरस्वती पूजा भी दो दिनों में विभक्त हो गया है. अधिकांश लोगों ने शनिवार को ही इसकी शुरुआत किया. जबकि कई लोग रविवार को पूजन करेंगे. मुरादपुर के अमित कुमार, परबत्ता के राजीव रंजन आदि ने बताया कि वे रविवार को ही पूजन करेंगे. हालांकि अधिकांश लोगों ने पूजा प्रारंभ कर दी है.