आठ लोगों को मिला भूमि पर दखल

दखल को लेकर राजस्व विभाग की पहल शुरूपरबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत में राजस्व विभाग द्वारा ऑपरेशन भूमि दखल अभियान का आरंभ शिविर लगा कर किया गया. पूर्व में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त भूमि पर दख दिलाने को लेकर चलाये गये इस अभियान में शिविर लगा कर आवेदन लिए गये थे. लगार मौजा के आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

दखल को लेकर राजस्व विभाग की पहल शुरूपरबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत में राजस्व विभाग द्वारा ऑपरेशन भूमि दखल अभियान का आरंभ शिविर लगा कर किया गया. पूर्व में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त भूमि पर दख दिलाने को लेकर चलाये गये इस अभियान में शिविर लगा कर आवेदन लिए गये थे. लगार मौजा के आठ आवेदकों ने आवेदन दर्ज कराया था. इन सभी आठ आवेदकों बहादुर पासवान, नरेश पासवान, सुबोध रजक, सतीश पासवान, महेंद्र पासवान, हकरू रजक, महेंद्र आदि को दखल दिलाया गया. अंचल अधिकारी द्वारा स्थानीय अमीन से सहयोग लेकर भूमि मापी की व्यवस्था की गयी. अमीन के अभाव में दखल देहानी का कार्य जैसे तैसे चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version