बच्चों में बढ़ रहा जंक फूड खाने का प्रचलन

फोटो है 17 मेंकैप्सन- दुकान में सजा जंक फूडमानसी . प्रखंड क्षेत्र के स्कूली बच्चो में जंक फूड खाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. जंक फूड के कुप्रभाव से अनभिज्ञ बच्चे इसका उपयोग बेधड़क कर रहे है. विद्यालय के आसपास दुकानों व ठेला आदि पर जंक फूड को धड़ल्ले से बेचा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:03 PM

फोटो है 17 मेंकैप्सन- दुकान में सजा जंक फूडमानसी . प्रखंड क्षेत्र के स्कूली बच्चो में जंक फूड खाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. जंक फूड के कुप्रभाव से अनभिज्ञ बच्चे इसका उपयोग बेधड़क कर रहे है. विद्यालय के आसपास दुकानों व ठेला आदि पर जंक फूड को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. मध्यांतर के समय बच्चों की भीड़ ऐसे दुकानों पर देखी जा रही है. जंक फूड कंपनी छोटा छोटा पैकेट बनाकर बेचने का काम कर रही है. पांच से बीस रुपये मे सभी दुकानों पर मिलता है. यह जंक फूड बच्चे के साथ साथ अभिभावक को भी खूब भाता है. जंक फूड की आर मे नकली कंपनी धड़ल्ले से कम दामों मे ऐसे सामग्री बेच रही है. दाम कम होने के कारण बच्चे इसका उपयोग खूब कर रहे है. ऐसे जंक फूड के सेवन से बच्चे के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. आजकल फैशन के तौर पर अभिभावक अपने बच्चे को टिफिन बॉक्स मे देने मे नहीं चुकते है. जब इस संबंध मे शिक्षकों से पूछा गया तो वह कहते है कि जंक फूड के सेवन से होने वाले कुप्रभाव की जानकारी बच्चो को विद्यालय में दी जाती है. अभिभावक को भी इसकी सलाह दी जाती है, जिससे कि बच्चे ऐसे खाद सामग्री की सेवन न कर सके. -कहते हैं चिकित्सकपीएचसी के चिकित्सक जयंत कुमार कहते है कि ज्यादा मात्रा में इसके सेवन से बच्चो में पेट संबंधी बीमारी देखी जा रही है. भूख की कमी भी होती है. बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव का पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version