मतदाताओं को मिलेगा रंगीन मतदाता पहचान पत्र

प्रतिनिधि, खगडि़याअब मतदाताओं को 30 रुपये में एटीएम कार्ड की तरह वोटर कार्ड की सुविधा जिले में दी जायेगी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह सेवा शुरू किया है. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. बिहार में वसुधा केंद्र सीएससी के तौर पर काम कर रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, खगडि़याअब मतदाताओं को 30 रुपये में एटीएम कार्ड की तरह वोटर कार्ड की सुविधा जिले में दी जायेगी. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह सेवा शुरू किया है. कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर यह सुविधा उपलब्ध होगी. बिहार में वसुधा केंद्र सीएससी के तौर पर काम कर रहा है .पहले चरण में सिर्फ ऐसे वोटरों के लिए यह सुविधा होगी, जिनके पास पहले से ब्लैक एंड वाइट मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध है. सीएससी के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. कितना लगेगा शुल्कऑनलाइन संशोधन के लिए : 10 वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन : 10 नया मतदाता पहचान पत्र : 30 वोटर लिस्ट में नाम ढूंढ़वाने का : 2 आवेदन के स्टेटस जानने का : 2 वोटर लिस्ट एक पेज देखने पर : 3 शिकायत दर्ज करानी है तो : 10

Next Article

Exit mobile version