नलकूप विभाग के सचिव का फूंका पुतला
फोटो है 8 में कैप्सन : पुतला दहन करते कर्मचारी खगडि़या. प्रदेश राजकीय नल कूप कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के नलकूप विभाग के कर्मचारियों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को विभाग के सचिव का पुतला जलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि राजकीय नल […]
फोटो है 8 में कैप्सन : पुतला दहन करते कर्मचारी खगडि़या. प्रदेश राजकीय नल कूप कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के नलकूप विभाग के कर्मचारियों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को विभाग के सचिव का पुतला जलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि राजकीय नल कूप कर्मियों के प्रति विभाग गंभीर नहीं है. कर्मियों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है,जिसे कर्मियों के अलावा किसान भी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कर्मियों को सही समय पर वेतनमान नहीं देना, चतुर्थ वर्गीय कर्मी का स्थानांतरण नहीं करना आदि शामिल है. उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर मंगलवार को कर्मियों के बैठक के पश्चात विभागीय सचिव का पुतला दहन कर विरोध जताया गया है. पुतला दहन कार्यक्रम में उतर प्रदेश के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, पेंशन समाज के सचिव रामजी सिंंह, संगठन मंत्री उपेंद्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष मनोहर सिंह, सचिव सुरेश राय, भोला यादव, संयुक्त मंत्री चंद्रदेव सिंह, दर्जनों नल कूप कर्मी संघ उपस्थित थे.