मांगों के समर्थन पर सत्याग्रह पर बैठे कार्यकर्ता

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में दर्जनों आंदोलनकारी ओमप्रकाश क्रांति के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन पर बैठ गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को आंदोलनकारी मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन करने का एलान कर अनशन पर बैठ गये. लेकिन देर शाम तक सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार ने मांग से वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:03 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में दर्जनों आंदोलनकारी ओमप्रकाश क्रांति के नेतृत्व में सत्याग्रह आंदोलन पर बैठ गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को आंदोलनकारी मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन करने का एलान कर अनशन पर बैठ गये. लेकिन देर शाम तक सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार ने मांग से वरीय अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई किये जाने भरोसा दिलाकर आंदोलन समाप्त कराया. आंदोलनकारियों ने बताया कि आरटीआइ के तहत मांगी सूचना समय पर उपलब्ध कराने ,बेलदौर पैक्स के किसानो को बैंक पासबुक उपलब्ध कराने, विकास मद से निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी आमलोगों उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन का शंखनाद किया गया. लेकिन मांग पर तत्काल कार्रवाई का भरोसा मिलने पर इसे समाप्त किया जा रहा है कारवाई मे लापरवाही बरती गयी तो अनिश्चितकालीन आमरण किया जाएगा. मौके पर प्रकाश शर्मा , मो फारुख मंसुरी ,आशिष कुमार विदुर ,गौरव कुमार ,मुकेश कुमार राम ,सुभलेश कुमार समेत दर्जनो आंदोलनकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version