विभिन्न दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक घायल
परबत्ता. प्रखंड के भरसों पंचायत अंतर्गत पूर्वी टोला के निकट सरस्वती मूर्ति विसर्जन के क्रम में ट्रैक्टर ट्रेलर के धक्के से देवो सिंह की चार वर्ष की पोती कोमल का पैर टूट गया. वहीं सोमवार को अकहा ढ़ाला के निकट रात में ऑटो पलट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. विसर्जन के दौरान […]
परबत्ता. प्रखंड के भरसों पंचायत अंतर्गत पूर्वी टोला के निकट सरस्वती मूर्ति विसर्जन के क्रम में ट्रैक्टर ट्रेलर के धक्के से देवो सिंह की चार वर्ष की पोती कोमल का पैर टूट गया. वहीं सोमवार को अकहा ढ़ाला के निकट रात में ऑटो पलट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. विसर्जन के दौरान डीजे के ऊपर चढ़ कर नाचते हुए एक लड़का के गिर जाने से उसका सिर फट गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भरती कराया. बाद में घायल युवक की पहचान रूपौली निवासी बबलू कुमार के रूप में किया गया. इन घटनाओं के बावजूद कोई बड़ी व गंभीर घटना के बिना सरस्वती विसर्जन हो जाने से सबने राहत की सांस ली है.