सांसद ने कटाव स्थल व डुमरी पुल का किया निरीक्षण

बेलदौर. तेलिहार के एकसठबासा गांव पहुंचे सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने नाटक का उद्घाटन कर क्षेत्र के सुदूर इलाके में भी विकास की रोशनी फैलाने का भरोसा दिलाया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद का काफिला तेलिहार के जमीनदारी बांध के समीप कोसी नदी से हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण किया व बांध के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

बेलदौर. तेलिहार के एकसठबासा गांव पहुंचे सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने नाटक का उद्घाटन कर क्षेत्र के सुदूर इलाके में भी विकास की रोशनी फैलाने का भरोसा दिलाया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद का काफिला तेलिहार के जमीनदारी बांध के समीप कोसी नदी से हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण किया व बांध के कमजोर स्थलों पर हो रहे कटाव का जायजा लेकर अधिकारियों को अवगत कराया. इसके अलावा इन जगहों पर बाढ़ के पूर्व काम शुरू कराने का भी निर्देश दिया. डुमरी पुल पहुंच कर सांसद ने कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को मरम्मत कार्य की धीमी गति को लेकर फटकार लगायी व कार्य एजेंसी के समस्याओं से डीएम को अवगत कराकर अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था कर डुमरी पुल पर परिचालन बंद करवाने की बात कही, ताकि मरम्मत कार्य में प्रगति लायी जा सके. मौके पर लोजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथलेश निषाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल सोनी, सीपीआइ के रविंद्र यादव, रालोसपा के शैलेंद्र वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version