19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी के रामपुर गांव में घुसा गंगा का पानी

* दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ में लगी फसल हुई बरबाद, बढ़ी लोगों की परेशानी गोगरी : अनुमंडल मुख्यालय से बिल्कुल सटे रामपुर पंचायत के रामपुर गांव में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण दो दिन पूर्व गांव में बाढ़ का पानी घुस गया. रामपुर के पूरब व […]

* दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ में लगी फसल हुई बरबाद, बढ़ी लोगों की परेशानी

गोगरी : अनुमंडल मुख्यालय से बिल्कुल सटे रामपुर पंचायत के रामपुर गांव में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण दो दिन पूर्व गांव में बाढ़ का पानी घुस गया. रामपुर के पूरब व पश्चिम टोला में घर के आसपास पानी भर गया है. वहीं नगर पंचायत के शारदा नगर के कई घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से प्रभावित लोग ऊंचे इलाके में शरण ले रहे हैं.

शारदा नगर के ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात के समय घर में पूरे परिवार के साथ सो रहे थे कि अचानक घर के पिछले हिस्से से गंगा नदी का पानी घर में घुस गया. इन लोगों को मुख्य सड़क पर नाव के सहारे आना पड़ता है. रामपुर निवासी पियूष कुमार ने बताया कि अभी तक प्रशासन के किसी भी पदाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों की सुधि नहीं ली.

पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण तक नहीं किया है. बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र के आश्रम, भूरिया,कटघरा के अलावे मुंगेर दियारा के झौआ बहियार व नगर पंचायात क्षेत्र के शारदा नगर में भी बाढ़ का पानी आ गया है. बाढ़ का पानी आ जाने से यहां के लोगों का अनुमंडल मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. इन गांव के ग्रामीणों को नाव के सहारे ही गोगरी व जमालपुर बाजार अपने रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए आना पड़ता है. वहीं दियारा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी हो रही है.

अनुमंडल मुख्यालय के हाई स्कूल व कॉलेज आने का नाव ही एक साधन है. हालांकि दियारा क्षेत्र में दो और शरदा नगर में एक सरकारी नाव की व्यवस्था जरूर की गयी है, लेकिन आबादी के हिसाब से यह काफी नहीं है. बाढ़ के कारण दियारा क्षेत्र के हजारों एकड़ में लगी मकई, मनीजरा व सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ है. सीओ निरंजन कुमार ने बताया कि अभी तक तीन नाव की व्यवस्था की गयी है. सरकारी राहत की बाबत उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक अगर घर का चूल्हा विस्थापित हो जाय, तो वैसे परिवारों को ही राहत सामग्री दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें