वीरवास में बढ़ा कोसी का दबाव, मंडराया बाढ़ का खतरा

खगड़िया : बीएन तटबंध के 30.4 किमी बीरवास के समीप कोसी नदी का दबाव बना हुआ है. कोसी नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बीते एक–दो दिनों से बीरवास के समीप बीएन तटबंध पर दबाव बना हुआ है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 के कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला स्तर पर भेजी गयी रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 2:36 AM

खगड़िया : बीएन तटबंध के 30.4 किमी बीरवास के समीप कोसी नदी का दबाव बना हुआ है. कोसी नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बीते एकदो दिनों से बीरवास के समीप बीएन तटबंध पर दबाव बना हुआ है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 के कार्यपालक अभियंता द्वारा जिला स्तर पर भेजी गयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.

निरोधात्मक कार्य जारी है. कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार जिले के अन्य सभी तटबंध सुरक्षित हैं तटबंधों की निगरानी की जा रही है. इधर डीएम सैयद परवेज आलम ने कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल 2 को बीरवास के समीप हो रहे कटाव को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं.

इधर, यूथ अगेंस्ट करप्शन के बाबू लाल शौर्य द्वारा बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को आवेदन देने के बाद वहां कटाव निरोधी कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है. बावजूद लोगों का कहना है कि काम बहुत देर से शुरू किया गया है. लोगों ने कहा कि अब दबाव बढ़ जाने के बाद काम शुरू किया गया है. जब पानी कम था, तभी काम शुरू किया जाना चाहिए था. तब यह काम ज्यादा कारगर साबित होता. लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है.

Next Article

Exit mobile version