हत्याकांड का फरारी अभियुक्त कट्टा, 10 जिंदा कारतूस समेत धराया

फोटो है 3 में कैप्सन : गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते थानाध्यक्ष बेलदौर. थाना क्षेत्र की इतमादी पंचायत अंतर्गत पचबीघी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने शातिर पीर मोहम्मद को एक देसी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पचबीघी गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:02 PM

फोटो है 3 में कैप्सन : गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते थानाध्यक्ष बेलदौर. थाना क्षेत्र की इतमादी पंचायत अंतर्गत पचबीघी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने शातिर पीर मोहम्मद को एक देसी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पचबीघी गांव के तालाब के समीप घेराबंदी कर आधा दर्जन हत्याकांड के नामजद आरोपी को देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त पर वर्ष 2011 में कुंदन सिंह गिरोह के 17 सदस्यों को जहर खिला कर हत्या कर देने, 15 अगस्त 2002 को प्रखंड मुख्यालय में झंडोत्तोलन के दौरान गोलीबारी कर दो सिपाही की हत्या कर देने, कुर्बन के ददरौजा एवं इतमादी के सहरौन में पुलिस से मुठभेड़ एवं घोरबथना गांव में एक किसान की हत्या कर देने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज है. पुलिस को उक्त फरारी अभियुक्त की तलाश कई वर्षों से थी. पुलिस छापेमारी के दौरान अभियुक्त पचबीघी के समीप तालाब में मछली मरवा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन क्षेत्र का आतंक सहेंद्र शर्मा गिरोह में गिरफ्तार अभियुक्त मुख्य शूटर था. एवं आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में माहिर था. इसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में दहशत से जी रहे किसानों ने राहत की सांस ली है. इस बाबत थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि गुरुवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version