फैंसी मैच में प्रशासन एकादश को ग्रामीण एकादश ने एक गोल से हराया
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान में नेताजी स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से प्रशासन बनाम ग्रामीण एकादश के बीच फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन किया गया. मैच के पहले हाफ में ग्रामीण टीम के रंजन राज, नरेश राम, श्रवण भगत आदि ने तीन गोल दागे. जबकि दूसरे हाफ में लक्ष्य का पीछा […]
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान में नेताजी स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से प्रशासन बनाम ग्रामीण एकादश के बीच फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन किया गया. मैच के पहले हाफ में ग्रामीण टीम के रंजन राज, नरेश राम, श्रवण भगत आदि ने तीन गोल दागे. जबकि दूसरे हाफ में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रशासन के बीडीओ अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एसआइ राजकुमार, विनोद चौधरी, नाजिर मो चांद, कार्यपालक सहायक सोनू आदि ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो गोल दाग कर एक गोल से मैच हार गया. मौके पर अतिथि पैक्स अध्यक्ष नीरज गुप्ता, भाजपा के रामचंद्र भगत, बीइओ शंकर साह ने दोनों टीम के खिलाडि़यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.