नये बीसीओ ने किया योगदान
परबत्ता. प्रखंड में नये प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विभीषण कुमार ने 27 जनवरी को योगदान दे दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी खगडि़या के ज्ञापांक 28 दिनांक 23 जनवरी 15 के आलोक में अतिरिक्त विभागीय कार्यों के लिए पूर्व से पदस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव रंजन के अलावे यह पदस्थापन किया गया है. विभीषण कुमार गोदाम निर्माण, व्यापार […]
परबत्ता. प्रखंड में नये प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विभीषण कुमार ने 27 जनवरी को योगदान दे दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी खगडि़या के ज्ञापांक 28 दिनांक 23 जनवरी 15 के आलोक में अतिरिक्त विभागीय कार्यों के लिए पूर्व से पदस्थापित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव रंजन के अलावे यह पदस्थापन किया गया है. विभीषण कुमार गोदाम निर्माण, व्यापार मंडल, समितियां का निरीक्षण तथा शेष समितियों का निर्वाचन कार्य देखेंगे.