बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के दुग्ध समिति पनसलवा एवं दुग्ध समिति उसराहा के 13 सदस्यीय समिति गठन को लेकर सदस्यों के सूची का प्रकाशन कर दिया गया हैं. इस संबंध में सूधा मित्र कृष्ण कुमार ने बताया कि समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के चुनाव को लेकर, तीन दुग्ध समिति उसराहा के 190 सदस्यों व दुग्ध समिति पनसलवा के 67 सदस्यों के सूची का प्रकाशन हो चुका है.
इसमें अध्यक्ष के एक पद प्रबंध समिति सदस्य में सामान्य कोटि से, छह पिछड़ी जाति से दो, अतिपिछड़ा, कोटि (दो) व अनुसूचित कोटि (दो) पद के लिए चुनाव होगा, जिसमें 50 फीसदी सीट कोटिवार महिलाओं के लिये आरक्षित है.
हालांकि बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राधिकार के द्वारा चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. निर्देशानुसार चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इन्होंने बताया कि प्रखंडों में सूची का प्रकाशन अब तक नहीं हो पाने के कारण सूची प्रकाशन तिथि भी बढ़ा दी गयी है.