करूआ में खेल प्रतियोगिता शुरू

चौथम. प्रखंड के करूआ रूपनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सवेरा उत्थान क्लब रूपनी द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद ने किया. खेल प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबॉल के लीग मैच में सवेरा उत्थान क्लब रूपनी एवं नेहरू युवा क्लब देवका के बीच खेला गया. सवेरा उत्थान क्लब ने देवका को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 10:02 PM

चौथम. प्रखंड के करूआ रूपनी स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सवेरा उत्थान क्लब रूपनी द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उदघाटन डीएसपी सुरेंद्र प्रसाद ने किया. खेल प्रतियोगिता के दौरान वॉलीबॉल के लीग मैच में सवेरा उत्थान क्लब रूपनी एवं नेहरू युवा क्लब देवका के बीच खेला गया. सवेरा उत्थान क्लब ने देवका को 15-6 से प्रथम दौर में, दूसरे दौर में 15-10 से हरा कर विजय हासिल किया. वहीं दूसरे प्रतिभागी टीमों में यूनाइटेड यूथ क्लब चौथम की टीम ने नेहरू युवा क्लब फर्रेह की नील गेम से हराया. खेल के दूसरे दौर में 15-04 से हराया. कबड्डी के फाइनल मैच में एनएसडीवाइएस व स्पोर्ट क्लब करूआ के बीच खेला गया. रूपनी ने फाइनल में अपनी जीत दर्ज की. बुधवार को वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चौथम टीम ने अपना स्थान बनाया. आयोजित मैच में नियोजित शिक्षक संघ के सचिव मनीष कुमार, खेल के आयोजक राजकुमार पासवान, सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, शिव नंदन गुप्ता, थानाध्यक्ष शशि कुमार, एसआइ सुनील कुमार, उप प्रमुख सोनी देवी, दयानंद रजक, विभाष कुमार, सुमन दिवाकर भारती, सुधीर कुमार आदि ने खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version