बापू को दी गयी श्रद्धांजलि
फोटो है 9 में कैप्सन : बापू के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष. प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय बलुवाही स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. गांधी पार्क में अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सुलझे हुए और खुल दिमाग का […]
फोटो है 9 में कैप्सन : बापू के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष. प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय बलुवाही स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. गांधी पार्क में अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सुलझे हुए और खुल दिमाग का व्यक्तित्व रखते थे. प्रत्येक लोगों को वे समान रूप से देखते थे. इस कारण उन्हें अपार लोकप्रियता हासिल हुई. उन्होंने कहा कि आज के दिन ही उन पर गोलियां चलायी गयी थी. और गांधी जी की मौत की खबर सुन कर पूरा देश स्तब्ध रह गया था. देश वासियों की आंख नम हो गयी थी. और लाखों लोग उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ पड़े थे. वह क्षण देश वासियों के लिए दुखद क्षण था. शहादत दिवस के मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सदानंद सिंह, कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार, विद्यालय प्राचार्य चंद्रमणि मिश्र, शिक्षक सिकंदर सिंह, सीता कुमारी, चंदन कुमार मौजूद थे.