गांधी व्यक्ति नहीं एक विचार: डीएन झा
प्रतिनिधि, खगडि़या बापू देश ही नहीं बल्कि विश्व के नेता थे. तभी उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी सम्मान व आदर के साथ याद किया जाता है. उक्त बातें डीएसओ डीएन झा ने कही. वे महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का संबोधित कर रहे थे. इसकी अध्यक्षता डीएसओ कर […]
प्रतिनिधि, खगडि़या बापू देश ही नहीं बल्कि विश्व के नेता थे. तभी उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी सम्मान व आदर के साथ याद किया जाता है. उक्त बातें डीएसओ डीएन झा ने कही. वे महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का संबोधित कर रहे थे. इसकी अध्यक्षता डीएसओ कर रहे ने कहा कि आगे बढ़ना है, विकास करना है तो गांधी जी के विचारों को अनुकरण करना ही होगा. उन्होंने कहा कि वे महान थे तभी उन्हें महात्मा की संज्ञा दी गयी. वे व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं. मौके पर उपस्थित डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो ने कहा कि दो अक्तूबर को देश के साथ साथ विश्व में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. वे महान थे. इनकी सोच अच्छी थी तभी इन्हें पूरा विश्व इतना सम्मान दे रहा है. आजादी दिलाने में इनका योगदान सराहनीय था. इन्होंने कहा कि भटकाव के क्षण में लोगों को इनसे प्रेरणा मिलती है. वे संभल जाते हैं. पुण्यतिथि के मौके पर महात्मा गांधी के तसवीर पर समाहरणालय के पदाधिकारी डीएसओ, डीसीएलआर के साथ साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, डीपीआरओ कमल सिंह सहित कई कर्मियों ने माल्यार्पण किया.