सरपंच व पंच को मिलेगा क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण

40-40 के समूह में होगा प्रशिक्षण, शिड्यूल जारीपरबत्ता. प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों के सरपंचों, पंचों तथा न्याय सचिवों को छह फरवरी से प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीएम के ज्ञापांक 54 दिनांक 27 जनवरी 15 के अनुसार सरपंच, पंच तथा न्याय सचिवों के क्षमता निर्माण के लिए प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 11:02 PM

40-40 के समूह में होगा प्रशिक्षण, शिड्यूल जारीपरबत्ता. प्रखंड के सभी ग्राम कचहरियों के सरपंचों, पंचों तथा न्याय सचिवों को छह फरवरी से प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीएम के ज्ञापांक 54 दिनांक 27 जनवरी 15 के अनुसार सरपंच, पंच तथा न्याय सचिवों के क्षमता निर्माण के लिए प्रखंड स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम 40-40 के समूह में दिया जायेगा. इस क्रम में छह, सात व नौ फरवरी को कोलवारा एवं पिपरा लतीफ, 10 से 12 फरवरी को खजरैठा व महदीपुर, 13,14 व 16 फरवरी को सियादतपुर अगुवानी व कवेला, 18 से 20 फरवरी को जोरावरपुर तथा तेमथा करारी, 21,23,24 को सौढ़ दक्षिण व लगार, 25 से 27 फरवरी को भरसो, खीराडीह तथा रामपुर उर्फ रहीमपुर 28 फरवरी, 3-4 मार्च को माधवपुर, बंदेहरा व कुल्हडि़या, 9 से 11 मार्च वैसा, देवरी तथा गोविंदपुर, 12 से 14 मार्च को सौढ़ उत्तरी, परबत्त तथा दरियापुर भेलवा के सरपंच, पंच तथा न्याय सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 9 बज कर 30 मिनट प्रात: से आरंभ होगा.

Next Article

Exit mobile version