सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत
परबत्ता. प्रखंड के करना गांव में शुक्रवार शाम सड़क दुर्घटना में करना निवासी सदन शर्मा की पुत्री गुडि़या (चार) की मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि परबत्ता महेशखूंट की ओर से तेज गति से जा रही बोलेरो ने गुडि़या को धक्का मार दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते गाड़ी वाले गाड़ी लेकर […]
परबत्ता. प्रखंड के करना गांव में शुक्रवार शाम सड़क दुर्घटना में करना निवासी सदन शर्मा की पुत्री गुडि़या (चार) की मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि परबत्ता महेशखूंट की ओर से तेज गति से जा रही बोलेरो ने गुडि़या को धक्का मार दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते गाड़ी वाले गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. हालांकि समाचार प्रेषण तक ग्रामीणों द्वारा गाड़ी का पीछा करने का समाचार मिल रहा है.