सड़क के पक्कीकरण की मांग
महेशखूंट. स्थानीय बाजार से बायपास बाबू टोला होते हुए स्टेट बैंक तक जाने वाली सड़क को पक्कीकरण करने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. सड़क के पक्कीकरण कराये जाने की मांग महेशखूंट, मदारपुर, दुखा टोला, हरिनगर, पकरैल के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है. महेशखूंट बाजार निवासी वैश्य युवा नेता बंटी गुप्ता, […]
महेशखूंट. स्थानीय बाजार से बायपास बाबू टोला होते हुए स्टेट बैंक तक जाने वाली सड़क को पक्कीकरण करने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. सड़क के पक्कीकरण कराये जाने की मांग महेशखूंट, मदारपुर, दुखा टोला, हरिनगर, पकरैल के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है. महेशखूंट बाजार निवासी वैश्य युवा नेता बंटी गुप्ता, तूफानी यादव, राज किशोर साह, कैलाश यादव, राजेंद्र यादव, रंजीत यादव ने जिला प्रशासन से इस रोड को अविलंब पक्कीकरण करने की मांग की है. इनलोगों ने बताया कि महेशखूंट बायपास रोड होने से बाजार जाने व आने वाले को परेशानी नहीं होगी.