विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के प्रधान शंकर पंडित की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक झड़ी लाल साह एवं मुख्य अतिथि कुमुद चंद्र मिश्र रहे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 11:03 PM

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के प्रधान शंकर पंडित की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक झड़ी लाल साह एवं मुख्य अतिथि कुमुद चंद्र मिश्र रहे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधान शंकर पंडित अपने संघर्ष शील स्वभाव के कारण किसी कार्य को जीवन में असाध्य नहीं समझा, पारिवारिक समस्याओं में घिरे रहने के बावजूद सतत संघर्ष में लगे रहे. नौकरी, प्रमोशन, सेवा आदि से लेकर जीवन में हर क्षेत्र में संघर्ष रत रहे. सामान्य परिवार से आने के बावजूद शिक्षा के प्रति उनका लगाव अनुकरणीय रहा. इस सम्मान समारोह से सीख लेने की आवश्यकता है. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक को शाल आदि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ब्रह्मदेव साह, कृष्ण मुरारी चौधरी, महेंद्र नारायण चौधरी, राज कमल, सोमेंद्र यादव, सीताराम साह, संजय यादव, पंक ज कुमार, मणि कांत शर्मा, अजय कुमार, शंभु शरण मिश्र, ललन मिश्र, राकेश चंद्र, अरविंद मंडल ने समारोह को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version