नव गठित प्राथमि शिक्षक संघ की बैठक

फोटो है 17कैप्सन- बैठक में शामिल शिक्षकमानसी. प्रखंड के चकहुसैनी पंचायत के रेलवे प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को नव गठित प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि नव गठित प्राथमिक शिक्षक संघ में नियमित और नियोजित शिक्षक मिल कर शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 11:03 PM

फोटो है 17कैप्सन- बैठक में शामिल शिक्षकमानसी. प्रखंड के चकहुसैनी पंचायत के रेलवे प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को नव गठित प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि नव गठित प्राथमिक शिक्षक संघ में नियमित और नियोजित शिक्षक मिल कर शिक्षकों के हर समस्या को समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी नियोजित शिक्षक हुआ करते थे. बाद में उन्हीं लोगों को नियमित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि साथ-साथ मिल कर चलने से नियोजित को भी मार्ग दर्शन मिलेगा. प्रखंड अध्यक्ष सुखेश कुमार सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा. सचिव मणिकांत साह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ लेकर चलने के निर्णय का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इनके मार्गदर्शन में नियोजित शिक्षकों को लाभ मिलेगा. जिला संयोजक राकेश रोशन ने कहा कि संगठन की मजबूती पहली प्राथमिकता है. संघ सभी लोगों को साथ लेकर चलेगा. बैठक को गीता गुप्ता, मुरली धर मधुर, मनोज कुमार समदर्शी, सरवर इमाम, देव नंदन सहनी, अनिल कुमार आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संघ की शक्ति मजबूत होती है. संगठन के मजबूती के लिए सभी को सहयोग करने की भी जरूरत है. बैठक में नीलेश रंजन, सभापति कुमार, अनिल कुमार, विद्यानंद मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version