22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथम के मध्य विद्यालय तेलौंछ में चापानल के पास मिला कीटनाशक

चौथम : प्रखंड के छोटी तेलौंछ गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में चापानल के पास से बुधवार को कीटनाशक (इंडो सलफॉन ) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दिनभर विद्यालय में अफरा– तफरी मची रही. बताया जा रहा है कि कीटनाशक एक्सपायर हो चुकी है. कीटनाशक मिलने […]

चौथम : प्रखंड के छोटी तेलौंछ गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में चापानल के पास से बुधवार को कीटनाशक (इंडो सलफॉन ) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दिनभर विद्यालय में अफरातफरी मची रही. बताया जा रहा है कि कीटनाशक एक्सपायर हो चुकी है.

कीटनाशक मिलने के बाद बच्चों ने स्कूल के चापानल का पानी पीने से मना कर दिया. अभिभावक भी चापानल की निगरानी कर रहे हैं कि कोई बच्च उस चापानल का पानी पीये. घटना की सूचना पर उप प्रमुख सुबुकलाल सिंह, पंचायत के मुखिया अमर कुमार, पंसस अभय कुमार आनंद , थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, शिक्षा विभाग के प्रखंड साधनसेवी संजय कुमार सहित स्थानीय अभिभावक महिला पुरुष काफी संख्या में विद्यालय पहुंच गये.

प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मधुकर ने बताया कि वर्ग छह का छात्र नकुल जब 10 बजे पानी पीने चापानल के पास पहुंचा, तो अचानक उसकी नजर ईंट की आड़ में कागज में लिपटे छोटे डिब्बे पर पड़ी. नकुल ने इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों को दी. प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी. श्री मधुकर ने बताया कि राशि के अभाव में मिड डे मिल बंद है. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कीटनाशक के डिब्बे मिलने की जांच ड्रग पदाधिकारी सहित एग्रीकल्चर विभाग द्वारा करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें