रसोइया को मिला प्रशिक्षण
अलौली. मिडिल स्कूल चातर घाट में शनिवार को कई स्कूलों में कार्यरत रसोइया को भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन बीइओ मेयार आलम ने किया. उक्त अवसर पर लगभग तीन सौ रसोइया उपस्थित थे. प्रशिक्षण के रुप में बचन देव कुमार ,पप्पू कुमार, कुणाल कुमार, जवाहर सिंह, […]
अलौली. मिडिल स्कूल चातर घाट में शनिवार को कई स्कूलों में कार्यरत रसोइया को भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन बीइओ मेयार आलम ने किया. उक्त अवसर पर लगभग तीन सौ रसोइया उपस्थित थे. प्रशिक्षण के रुप में बचन देव कुमार ,पप्पू कुमार, कुणाल कुमार, जवाहर सिंह, रोहित कुमार आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इसमें चातर घाट ,छर्रापट्टी ,हरिपुर, अलौली संकुल के रसोइया ने भाग लिया. उक्त अवसर पर एचएम सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी आशुतोष कुमार, ओमप्रकाश पंडित, अरविंद कुमार,माधव कुमार, संतोष भारती, संपत कुमार, प्रेम कुमार आदि प्रभारी एचएम उपस्थित थे.