अधिकारियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश
खगडि़या. जिला तथा प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को अपने अपने मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये गये है. अनुमति के बाद ही मुख्यालय छोड़ने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया है. डीएम राजीव रोशन ने बगैर सूचना दिये मुख्यालय छोड़ने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बातें कही है. डीएम में जिलास्तर पर आयोजित […]
खगडि़या. जिला तथा प्रखंड के सभी पदाधिकारियों को अपने अपने मुख्यालय में रहने के निर्देश दिये गये है. अनुमति के बाद ही मुख्यालय छोड़ने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया है. डीएम राजीव रोशन ने बगैर सूचना दिये मुख्यालय छोड़ने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बातें कही है. डीएम में जिलास्तर पर आयोजित होने वाले बैठकों में ससमय आने तथा नहीं आने की स्थिति ने दूरभाष अथवा एसएमएस के जरिये इसकी सूचना सक्षम पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया है. डीएम ने खास कर सभी बीडीओ तथा सीओ को अपने प्रखंड मुख्यालय में रहने को कहा है. इन्होंने जारी आदेश में कहा है कि प्राय: यह सूचना मिलती है कि बीडीओ एवं सीओ अपने प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते है. -दुरुस्त होगी परिवहन व्यवस्था परिवहन व्यवस्था को दूरस्थ करने के लिए डीएम ने डीटीओ सहित विभिन्न पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. डीएम राजीव रोशन ने जिले में जुगाड़ गाड़ी पर पाबंदी लगाने को कहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर जुगाड़ गाड़ी पर यात्रियों को न बैठाया जाये, इसके लिए सभी सीओ को विशेष निर्देश दिया गया है. यात्री ढ़ोने वाले जुगाड़ गाड़ी वाले अन्य वाहनों पर जुर्माना लगाने तथा जिले में निर्धारित किराया लागू कराने का निर्देश डीटीओ को दिया है. डीएम ने स्कूल बच्चों को ढोने वाले वाहनों की भी परमिट की जांच करने का निर्देश दिया,शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा का शत प्रतिशत निबंधन कराने का भी निर्देश डीटीओ को दिया गया है. अवैध नौका परिचालन भी बंद कराने को कहा गया है. डीएम ने अवैध रुप से चल रहे नावों पर रोक लगाने तथा चालक/मालिकों पर जुर्माना भी लगाने का निर्देश सभी सीओ एवं डीटीओ को दिया है.