बायोमेट्रिक सिस्टम का आयुक्त ने उदघाटन

खगडि़या. समाहरणालय में लगाये बायोमेट्रिक सिस्टम तथा सीसीटीवी तथा विभिन्न शाखाओं ने लगाये टेलीफोन का उदघाटन रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार ने किया. ओएस कार्यालय में लगाये गये बायोमेट्रिक सिस्टम का उद्घाटन आयुक्त ने किया. इन दौरान उन्होंने इस तकनीक से होने वाले फायदों की जानकारी मौके उपस्थित डीआइओ से ली. समाहरणालय परिसर तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 11:03 PM

खगडि़या. समाहरणालय में लगाये बायोमेट्रिक सिस्टम तथा सीसीटीवी तथा विभिन्न शाखाओं ने लगाये टेलीफोन का उदघाटन रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार ने किया. ओएस कार्यालय में लगाये गये बायोमेट्रिक सिस्टम का उद्घाटन आयुक्त ने किया. इन दौरान उन्होंने इस तकनीक से होने वाले फायदों की जानकारी मौके उपस्थित डीआइओ से ली. समाहरणालय परिसर तथा विभिन्न शाखाओं ने लगाये गये करीब तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरे तथा समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं में लगाये टेलीफोन सिस्टम का भी उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त ने किया. मौके पर आयुक्त ने डीएम कार्यालय में लगे टेलीफोन से दूसरे कार्यालय में लगे टेलीफोन पर डायल कर इसका उद्घाटन डीएम ने प्रमंडलीय आयुक्त को बताया कि एक शाखा से दूसरे शाखा मे अब नि:शुल्क टेलीफोन पर बातें होगी. उद्घाटन के दौरान डीएम राजीव रोशन, एडीएम एमएच रहमान, सदर एसडीओ सुनील, डीएसओ डीएन झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव चौधरी, डीसीएलआर ओमप्रकाश महतो उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version